कोर्ट के आदेश पर निरीक्षण

सोलन – प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद टीम ने सोलन में अवैध निर्माण का निरीक्षण किया। निदेशक टीसीपी संदीप शर्मा की अध्यक्षता में गठित इस टीम ने अमित अपार्टमेंट, सुगंधा अपार्टमेंट तथा विवांता मॉल का निरीक्षण किया। एक माह में जांच द्वारा द्वारा रिपोर्ट प्रदेश उच्च न्यायालय को सौंपी जाएगी। जानकारी के अनुसार अमित अपार्टमेंट में अवैध निर्माण का निरीक्षण करने के लिए पहुंची टीम काफी हैरानी थी। मौके पर अवैध रूप से पांच से सात मंजिलें बना दी गई हैं। इस दौरान फ्लैट में रहने वाले लोगों ने भी टीम को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इसके आलावा बाइपास स्थित सुगंधा अपार्टमेंट भी अवैध निर्माण की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। जांच टीम ने इस अपार्टमेंट की भी जांच की और मौके का निरीक्षण करने के बाद रिपोर्ट तैयार की है। इसके आलावा माल रोड स्थित विंवाता मॉल का भी टीम के सदस्यों ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान यहां पर भी अवैध निर्माण पाया गया है। निदेशक टीसीपी विभाग संदीप शर्मा ने नगर परिषद  से इन तीनों भवनों के स्वीकृत नक्शे मांगे हैं। इसके बाद टीम द्वारा आगामी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस दौरान शिमला नगर निगम के मुख्य आर्किटेक्चर डिके. नाग, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर. नेगी, टीसीपी प्लानर लीला श्याम सहित तकनीकी स्टाफ मौजूद था।  निदेशक टीसीपी संदीप शर्मा ने कहा कि फिलहाल निरीक्षण किया जा रहा है तथा नगर परिषद से नक्शे संबंधी  रिपोर्ट मांग गई है। उन्होंने कहा कि इसके बाद रिपोर्ट प्रदेश उच्च न्यायालय में दी जाएगी।