खनन व्यवसायी की जमीन सीज

By: Nov 16th, 2017 12:14 am

1.9 करोड़ टैक्स न भरने पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा

 पांवटा साहिब— आयकर विभाग ने कमरऊ के एक खनन व्यवसायी पर बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने व्यवसायी की पांवटा के बातापुल के पास प्राइम लोकेशन पर स्थित दो बीघा जमीन को सीज कर लिया है। अब विभाग इस जमीन की नीलामी से उक्त व्यवसायी पर पेंडिंग एक करोड़ 9 लाख रुपए आयकर की रकम को रिकवर करेगा।जानकारी के मुताबिक कमरऊ के व्यवसायी चतर सिंह तोमर के कमरउ घर समैत पावंटा आदि स्थानों पर करीब आठ साल पहले आयकर विभाग ने शिकंजा कसा था। उस समय उनके पास बरामद राशि के मुताबिक आयकर चोरी का मामला सामने आया था। काफी समय से  टैक्स अदा न करने पर यह राशि करीब एक करोड़ 9 लाख रुपए तक हो गई थी। राशि जमा न होने पर विभाग ने व्यवसायी की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी और उन्हे बातापुल के पास की यह जमीन रिकवरी के लिए उपयुक्त लगी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को शिमला से कर वसूली अधिकारी तरुण कुमार और नाहन से निरीक्षक विक्रम सिंह ने बातापुल के पास प्राइम लोकेशन की करीब दो बीघा जमीन को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान व्यवसायी तो मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन उनके पुत्र की मौजूदगी में यह जमीन सीज की गई है। विभाग इस जमीन को बेचकर व्यवसायी की देनदारी की भरपाई करना चाहता है। बताया जा रहा है कि विभाग ने ढोल बजवाकर इस कार्रवाई को सार्वजनिक भी किया। वही विभागीय अधिकारियों ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही इस जमीन की बिक्री की जाएगी। इसकी खरीद के लिए गैर कृषक भी आवेदन कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App