खबर छपते ही सरकारी अमले का एक्शन

धर्मशाला —  पर्यटन एवं बौद्ध नगरी मकलोडगंज नेशनल हाई-वे की अति दयनीय सड़क की दशा सुधारने के लिए विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को अमला शुक्रवार को पहुंच गया। ‘दिव्य हिमाचल’ ने पर्यटन उद्योग से जुड़े विशेष क्षेत्र की दयनीय सड़क को सुधारने के लिए लगातार मुद्दा उठाते हुए कांगड़ा संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित किया। मकलोडगंज सड़क में बरसात के दिनों में आए बड़े ल्हासे और जगह-जगह धंस चुकी सड़क की ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था। बरसात बीतने के लगभग तीन माह बाद भी वोल्वो बस अभी तक मकलोडगंज नहीं पहुंच पाई है। खबर छपने के बाद प्रशासन, विभाग और एचआरटीसी प्रबंधन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। एनएच में गिरे बड़े ल्हासे और धंसी सड़क को जल्द ठीक करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जारी कर दिए हैं। नगर निगम धर्मशाला के मकलोडगंज में ‘दिव्य हिमाचल’ के खबर छपने के बाद लोक निर्माण विभाग के एसडीओ और एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मौके पर पहुंच कर सड़क की दयनीय हालत का मुआयना किया। इस दौरान अधिकारियों ने ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा मकलोडगंज के आम लोगों, कारोबारियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था, उन पर ही ध्यान दिया। ‘दिव्य हिमाचल’ ने देश-विदेश के पर्यटकों की बड़ी समस्या को समझते हुए धंसी हुई सड़क से प्रशासन और विभागों को अलर्ट किया था। हालांकि लोक निर्माण विभाग अपनी ओर से वोल्वो बसों के लिए क्लीयरेंस दिए जाने की बात कर रहा था, लेकिन जमीनी हकीकत की पड़ताल करने पर पाया कि वॉल्वो बसें अब तक भी मकलोडगंज में नहीं पहुंच पा रही है। इतना ही नहीं, जिन पर्यटक वाहनों को धर्मशाला-मकलोडगंज हिचकौले खाते हुए ही पंहुचना पड़ता है। एनएच सड़क मार्ग एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर पूरी तरह से धंस  गया है, जिसके कारण पर्यटकों को अति खराब सड़क से बौद्ध नगरी में पहुंचना अति मुश्किल हो रहा है। हालांकि पीडब्ल्यूडी द्वारा हल्के गड्ढों में लीपापोती की गई है, लेकिन लीपापोती होने से गड्ढों की दशा जरा भर भी नहीं सुधर पाई है,  लेकिन अब ‘दिव्य हिमाचल’ में लगातार मुद्दा छपने पर विभाग ने हरकत में आते हुए इस सप्ताह में सड़क की दशा सुधारने की बात कही है।