खरीददारी के लिए उमड़ी भारी भीड़

रिकांगपिओ —  रिकांगपिओ में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के समापन के बाद भी मेले व रिकांगपिओ बाजार में जमकर भीड़ उमड़ रही है। खरीददारी के लिए सैकड़ों लोग बाजार में दस्तक दे रहे हैं। ग्राहकों की भीड़ को देखकर कारोबारियों के चेहरों पर रौनक छा गई है।  मार्केट में हस्त निर्मित कोट पट्टियों के अलावा किन्नौरी टोपी, शाल, किन्नौरी मफलर, ऊन, बादाम, खुमानी और राजमाह आदि की ज्यादा बिक्री हो रही है। पिछले साल के बजाय इस साल महोत्सव में ज्यादा दुकानें सजी हुईं हैं। शुक्रवार को बाजार में तिल धरने की जगह भी नहीं बची थी। ग्राहकों की उमड़ रही भीड़ को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में इस अस्थायी मार्केट में कारोबार चलता रहेगा। इस दौरान यहां खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए बाजार में गाडि़यों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। पर किन्नौर महोत्सव में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ को देखकर व्यापारी खुश है। साथ ही लोग भी जमकर खरीददारी कर रहे हैं।