खाद्य तेलों में गिरावट

नई दिल्ली — वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में गिरावट और स्थानीय बाजार में कमजोर ग्राहकी से मंगलवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में 750 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट रही। इसके अलावा चीनी के दाम भी टूट गए, वहीं गेहूं, चना और अरहर दाल में तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा 23 रिंगिट की गिरावट के साथ 2816 रिंगिट प्रति टन बोला गया। दिसंबर का अमरीकी का सोया तेल वायदा भी 0.07 सेंट टूटकर 34.61 सेंट प्रति पाउंड पर रहा। मांग नहीं आने से स्थानीय बाजार में खाद्य तेलों पर भारी दबाव देखा गया। तिल तेल 750 रुपए, सोया डिगम 670 रुपए, सोया डिगम 650 रुपए, पाम ऑयल 600 रुपए, सरसों तेल 100 रुपए और बिनौला तेल 30 रुपए प्रति क्विंटल फिसल गया। मूंगफली तेल और चावल छिलका तेल में टिकाव रहा। इनके साथ अखाद्य तेलों के दाम भी गत दिवस के स्तर पर टिके रहे।  मीठे के बाजार में आवक पर्याप्त है। इस बीच ग्राहकी की सुस्ती से चीनी के सभी ग्रेडों में 10 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। गुड़ के दाम अपरिवर्तित रहे। मांग आने से चना 100 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया। सामान्य कारोबार रहने से मूंग दाल, चना दाल, उड़द दाल और मसूर दाल की कीमतें अपरिवर्तित रहीं।