खाद्य तेल-गुड़ महंगा चना-दालें सस्ती

नई दिल्ली— विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में उबाल रहा। इनके अलावा गुड़ के दाम भी बढ़े जबकि चना, गेहूं, चीनी और दालों में नरमी रही। अंतरारष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा 92 रिंगिट की गिरावट के साथ में 2712 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। मीठे के बाजार में आवक बढ़ने से बीते सप्ताह चीनी के सभी ग्रेडों की कीमतों में 40 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। गुड़ की आवक भी बढ़ी है, लेकिन उसकी तुलना में ग्राहकी ज्यादा आने से इसमें 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई।  आलोच्य सप्ताह के दौरान मांग घटने से चना 50 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो गया। दालों में भी गिरावट रही। चना दाल, उड़द दाल और अरहर दाल के दाम 100-100 रुपए तथा मूंग दाल के 50 रुपए प्रति क्विंटल फिसल गए। मंडी में आपूर्ति कम रहने से गेहूं 35 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो गया।