खाद्य तेल में तेजी, चीनी नरम

नई दिल्ली— वैश्विक स्तर पर गिरावट के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में ग्राहकी आने से गुरुवार को खाद्य तेलों में तेजी रही। खाद्य तेलों के साथ चना और गेहूं भी मजबूत हुए, जबकि चीनी के भाव टूट गए। दालों में मिलाजुला रुख रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा 36 रिंगिट फिसलकर 2608 रिंगिट प्रति टन रह गया। स्थानीय स्तर पर ग्राहकी मजबूत रहने से बिनौला तेल 20 रुपए और तिल तेल एक हजार रुपए प्रति क्विंटल उछल गया।  मीठे के बाजार में आवक बढ़ने से चीनी के सभी ग्रेडों के दाम 20 रुपए प्रति क्विंटल फिसल गए।