गुजरात जाएंगे हिमाचल के अफसर

चुनाव आयोग के बुलावे का इंतजार, कार्मिक विभाग ने तैयार की लिस्ट

शिमला— हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को निपटाने के बाद बाहर से आए पर्यवेक्षक वापस लौट गए हैं। यहां पर 50 से अधिक पर्यवेक्षक पहुंचे थे, जिन्होंने लगभग एक महीने तक यहां चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने में अपना सहयोग दिया। इन पर्यवेक्षकों ने यहां पर चुनाव से संबंधित अपनी रिपोर्ट्स चुनाव विभाग के साथ चुनाव आयोग को भेज दी है, जिसके बाद बाहर से आए अधिकारी लौट गए हैं। अब ये अधिकारी यहां मतगणना के समय दोबारा आएंगे।  अब प्रदेश के अधिकारी भी गुजरात चुनाव में जाने की तैयारी में है। अभी उनको भेजने के लिए चुनाव आयोग के आदेश नहीं आए हैं परंतु यहां कार्मिक विभाग ने अपनी तैयारी कर रखी है। क्योंकि दूसरे राज्यों के चुनाव में यहां से हर बार अधिकारी जाते हैं लिहाजा इनकी एक सूची पहले से तैयार है।  गुजरात के लिए यदि चुनाव आयोग का बुलावा आता है तो यहां से एक दर्जन के करीब अधिकारी वहां चुनाव प्रक्रिया को निपटाने के लिए जाएंगे। यहां से आईएएस रैंक के अधिकारियों के साथ कुछ वरिष्ठ एचएएस अधिकारी भी जाते हैं।  अलग-अलग राज्यों से अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को निपटाने के लिए आयोग की सूची में शामिल रहते हैं जिसमें हिमाचल के अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जाता है कि इस संबंध में कार्मिक विभाग ने चर्चा की है और केवल आयोग के निर्देशों का इंतजार हो रहा है। प्रदेश में वैसे आईएएस रैंक के अधिकारियों की काफी कमी है लेकिन इन दिनों यहां पर भी काम की व्यस्तता ज्यादा नहीं है। यहां आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, जिस कारण से कामकाज धीमी गति से ही चलेगा। ऐसे में अधिकारियों को गुजरात के चुनाव को निपटाने के लिए भेजने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी। बहरहाल चुनाव आयोग के बुलावे का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश से बाहर चुनावी ड्यूटी पर जाने वालों की लिस्ट तैयार है।