गुड टच व बैड टच के बारे में किया जागरूक

By: Nov 20th, 2017 12:10 am

बनीखेत— चाइल्ड लाइन की ओर से दोस्ती सप्ताह के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक कपिल शर्मा, बाथरी पाठशाला की कार्यकारी प्रिंसीपल राशि के अलावा नेहरू युवा केंद्र की रंजना और चाइल्ड लाइन टीम के विक्की जरयाल विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक कपिल शर्मा ने उपस्थित छात्रों को टोल फ्री हेल्पलाइन नं 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शून्य से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे किसी भी तरह की विपदा के दौरान इस हेल्पलाइन से मदद हासिल कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को गुड टच व बैड टच के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को बाल मजदूरी व बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से किसी अनजान शख्स से वाहन में लिफ्ट न लेने को भी कहा। कार्यक्रम में कार्यकारी प्रिंसीपल राशि ने भी छात्रों को अधिकारों व कर्त्तव्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन टीम ने छात्रों की चित्रकला व गायन प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई। गायन प्रतियोगिता में शिवालिका, संतोषी, अंजली, नसीमा, साहिल, प्रियंका, आसिफ व श्यामलाल और चित्रकला में चांदनी, करन, नितेश, स्नेहा, दिनेश, कशिश, आरूष, वंशिका, प्रिया, राधा, कार्तिक, युवराज, अनिता व काव्या ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  के अलावा करीब तीन सौ छात्रों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App