गुशाली-रोहल रोड, न..जी..न

रोहडू— चिड़गांव से रोहल वाया गुशाली सड़क की हालत इन दिनों बुरी तरह से खस्ता चल रही है। हालात यह हैं कि एचआरटीसी के चालक भी अब इस सड़क पर नहीं जाने की गुहार लगा रहे हैं। यह सड़क क्षेत्र की दो पंचायतों में दस गांवों तीन हजार से अधिक लोगों को जोड़ती है। सड़क स्कूली बच्चों के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए भी बहुत लाभदायक है। सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि सड़क इन दिनों गड्ढों में तबदील हो गई है। बारिश के दिनों में यह सड़क अधिक गड्ढों के होने से दलदल में बदल जाती है। सड़क की बदहाली के चलते, जहां परिवहन निगम की बसों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं निजी वाहनों की भी टूट-फूट हो रही है।  इस रूट पर बस चला रहे चालक-परिचालक भी खासे परेशान चल रहे हैं, जो निगम से इस रूट पर बस नहीं चलाने का आग्रह कर रहे हैं। यही नहीं निगम लोक निर्माण विभाग से भी कई बार सड़क की हालत को सुधारने की मांग कर चुका है। सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि समय रहते इसकी मरम्मत नहीं हुई तो यह सड़क कभी भी बंद हो जाएगी। रोहल ग्राम पंचायत से नवीन सुर्याण, मान सिंह ,कमल सिंह, विजय मेहता, सन्नी मेहता, फुलवंत सिंह, कृपाल, सुरेश जिंटा सहित समस्त ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग उठाई है कि सड़क में बारिश से क्षतिग्रस्त स्थानो को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि बस सहित अन्य सभी वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो और किसी प्रकार से कोई अप्रिय घटना से वाहनों को बचाया जा सके।