गोहर में टीचर का वोट सार्वजनिक

By: Nov 5th, 2017 12:15 am

मंडी— मंडी जिला के गोहर क्षेत्र के एक शिक्षक ने वोट की गोपनीयता को भंग करते हुए सार्वजनिक कर दिया है। उक्त शिक्षक का फोटो किसी ने ऑनलाइन वायरल कर दिया है। इस बाबत गोहर पुलिस थाने में निर्वाचन अधिकारी-28 की शिकायत पर दर्ज कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इसमें पुलिस ने मामले से संबंधित सारे रिकार्ड की जांच कर रही है।  वहीं, जिला चुनाव अधिकारी के अनुसार पोस्टल बैलेट नंबर 000294 एक शिक्षक  को जारी हुआ था। उक्त शिक्षक की चुनाव के लिए ड्यूटी भी लगी है। शिक्षक  ने अपने पोस्टल बैलेट पेपर में वोट देने के बाद अपने वोट की गोपनीयता को भंग करके सार्वजनिक ऑनलाइन कर दिया। किसी दूसरे व्यक्ति ने प्रत्याशी को वोट डालते व मुहर लगाते  फोटो खींच लिया।  इसके अलावा जिला चुनाव अधिकारी ने मामले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।  एसपी मंडी अशोक कुमार का कहना है कि वोट की गोपनीयता का सार्वजनिक करने पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।  प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी केडी शर्मा का कहना है कि वोट को सार्वजनिक करना गलत है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करेगा। दोषी  पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App