घुमारवीं में बाप-बेटा जिंदा दफन

By: Nov 22nd, 2017 12:10 am

पुराना मकान गिराते हुए हादसे का शिकार हुआ प्रवासी परिवार

घुमारवीं— थाना घुमारवीं के तहत मझेड़ गांव में मंगलवार सुबह पुराने मकान को गिराते समय प्रवासी दंपति सहित उनका 10 वर्षीय बेटा मलबे में दब गए। इस दर्दनाक हादसे में बाप-बेटा दीवार के मलबे में दफन होकर दम तोड़ गए, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल बिलासपुर में पहुंचाया गया। महिला की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाप-बेटे के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस दौरान डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।  जानकारी के मुताबिक घुमारवीं थाना के तहत पड़ने वाली मल्यावर पंचायत के मझेड़ गांव के सुरेश कुमार के पुराने मकान को गिराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का सोनू राम (36) और उसकी पत्नी देववंती (35) मजदूरी का काम कर रहे थे। मंगलवार सुबह दोनों मकान गिराने के काम में जुटे थे तथा उनका 10 वर्षीय बेटा अमित भी वहीं पर खेल रहा था। मकान में एक अन्य मिस्त्री भी काम पर लगा हुआ था। इसी दौरान पुराने मकान की पत्थरों से बनी एक दीवार अचानक गिर गई, जिसका मलबा बच्चे सहित प्रवासी मजदूरों पर गिर गया। दीवार गिरने और मजदूरों के चीखने की आवाज सुनकर पास ही काम कर रहे मिस्त्री ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। आसपास मौजूद अन्य लोग बचाव कार्य में जुट गए। जब तक मलबा हटाया गया, तब तक प्रवासी दंपति सहित उनका बेटा खून से बुरी तरह से लथपथ हो चुके थे। लोगों की सहायता से सभी को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सोनूराम तथा उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल देववंती को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक प्रवासी महिला मजदूर की हालत नाजुक बताई जा रही थी। पुलिस ने बाप-बेटे के शव का जिला अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम करवा दिया है और  उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। उधर, डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App