चंडीगढ़ सेक्टर-23 में लोगों की आंखें जांची

चंडीगढ़  – डायबिटिज, शरीर न केवल अन्य रोगों का घर है, बल्कि आंखों को भी प्रभावित करती है, जिसमें ज्यादा क्षति आंखों के पिछले पर्दे यानि रेटिना को पहुंचती है। अपने डायबिटीज को यह नियंत्रण में रखे। यह नसीहत सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में नेत्र विभाव के पूर्वाध्यक्ष डाक्टर सुनंदन सूद ने भारत विकास परिषद् द्वारा सेक्टर-23 स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रेटिना जांच शिविर के दौरान जांच करवाने आए लोगों को दी। उन्होंने बताया कि आमतौर पर रोगी इस तथ्य को नजरअंदाज करते हैं। यह धीरे-धीरे आंखों को प्रभावित करने के बाद विकराल रूप धारण कर लेती है। भारत विकास परिषद् चैरिटेबिल मेडिकल सेंटर की ओर से छह माह का शहर व्यापी रेटिना जांच शिविर अभियान का यह चौथा शिविर था। परिषद् हर रविवार को शहर के एक वार्ड में चयनित स्थान पर निःशुल्क शिविर आयोजित करवा रहा है। आज 134 लोगों ने अपने रेटिना की जांच करवाई। अगले रविवार को यही कैंप सेक्टर-25 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया जाएगा। मनोमीत पार्षद अजय दत्ता ने बताया कि यह समूचा चंडीगढ़ के सभी 26 वार्डों को कवर कर अगले वर्ष 29 अप्रैल, 2018 को संपन्न होगा।