चंबाघाट-कैथलीघाट का टेंडर रद्द

तीसरी बार लटकी फोरलेन प्रक्रिया, अब पांच को फैसला

सोलन— चंबाघाट-कैथलीघाट फोरलेन का टेंडर तीसरी बार फिर से रद्द हो गया है। तकनीकी कारणों से अब यह टेंडर 5 दिसंबर 2017 को  जारी किया जाएगा। बार-बार टेंडर  रद्द होने की वजह से 474 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट लगातार लटकता जा रहा है ,जिसकी वजह से निर्माण लागत भी आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। जानकारी  के अनुसार चंबाघाट-कैथलीघाट  फोरलेन की अधिकतर औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। भू-अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है तथा कई लोगों के खातों में जमीन के पैसे भी डाले जा चुके हैं। इसके अलावा फोरलेन के दायरे में आने वाले वृक्षों के कटान की अनुमति भी केंद्री्रय वन विभाग से मिल चुकी है। अब केवल निशानदेही के बाद वृक्षों के कटान का कार्य शुरू होना है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले इस फोरलेन का टेंडर एक निजी कंपनी को जारी कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद तकनीकी कारणों से टेंडर को रद्द कर दिया गया।  एनएचएआई ने कई माह बाद इस टेंडर को जारी किए जाने की तारीख 21 नंवबर निर्धारित की थी, लेकिन दूसरी बार फिर से इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। कारण क्या है इसका किसी को पता नहीं। अब यह टेंडर फिर से तीसरी बार पांच दिसंबर को जारी किया जा रहा है। एनएचएआई ने इसके लिए निविदाएं मांगी हैं।  ट डायरैक्टर एसएम. स्वामी का कहना है कि चंबाघाट सोलन फोर लेन का टेंडर पांच दिसंबर को फिर से लगाया जा रहा है। इसके तुरंत बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।