चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक

पक्काभरोह् में हादसा, सवारियों से भरी थी एचआरटीसी बस

हमीरपुर — एचआरटीसी के चालक को चलती बस में हार्ट अटैक पड़ गया। परिचालक व यात्रियों की मदद से उसे निजी वाहन में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के उपरांत चालक को घर भेज दिया है। हालांकि चालक की सूझ-बुझ से बड़ा हादसा होने से टल गया, नहीं तो यात्रियों को जान-माल का नुकसान झेलना पड़ सकता था। पक्काभरोह् में हमीरपुर डिपो की जालंधर से हमीरपुर आ रही बस   चालक को गुरुवार सुबह पौने ग्यारह बजे हार्ट अटैक पड़ गया। चालक ने सीने में दर्द उठने के उपरांत बस को सड़क किनारे पार्क कर दिया और दर्द से तिलमिला उठा।  परिचालक व यात्रियों को आभास हो गया कि चालक को हार्ट अटैक पड़ा है। उन्होंने तुरंत चालक को बस से नीचे उतारा और हमीरपुर की तरफ जा रही टैक्सी को रोककर चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। गनीमत यह रही कि बस चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया है, नहीं तो यात्रियों की जान-माल को भी नुकसान पहुंच सकता था। क्योंकि जहां पर चालक को हार्ट अटैक पड़ा वहां पर गहरी खाई थी। इसके चलते कोई भी अप्रिय घटना यात्रियों के साथ घट सकती थी। डाक्टरों ने चालक को उपचार के उपरांत घर भेज दिया है।  एचआरटीसी के कार्यकारी आरएम देशराज का कहना है कि जालंधर से हमीरपुर आ रही बस चालक को हार्ट हटैक पड़ गया, जिसे निगम के परिचालक व यात्रियों की मदद से हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया गया,जहां पर चिकित्सकों ने उसे उपचार के उपरांत घर भेज दिया है। गौर हो कि अगर ड्राइवर ने समय रहते सूझ-बूझ न दिखाई होती तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।