चिंतपूर्णी आ रहे भक्तों को घेर रहे भिखारी

भरवाईं — प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में भिखारियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इससे दूरदराज के क्षेत्रों की यात्रा करके मां के दरबार पहुंचे श्रद्धालुओं का माथा टेकना भी ये भिखारी दुश्वार कर देते हैं। बसों, गाडि़यों से उतरते समय ही भिखारी श्रद्धालुओं के इर्द-गिर्द मंडराने लगते हैं। चार से पांच के ग्रुपों में घूमते ये भिखारी श्रद्धालुओं के चारों ओर घेरा बना लेते हैं और जब तक पैसे नहीं देते तब तक श्रद्धालु को आगे नहीं जाने देते। अब तो सफाई करने वाली महिलाएं व पुरुष भी श्रद्धालुओं से भीख मांगने में संकोच नहीं करते हैं। वहीं, छोटे-छोटे बच्चों को भी भीख मांगते देखा जा सकता है। भिखारियों की टोलियां लक्कड़ बाजार, गेट नंबर दो व तीन तथा बाजार में भीख मांगती देखी जा सकती हैं।  प्रशासन भिखारियों पर पाबंदी लगाने की बात तो करता है, लेकिन अभी तक भिखारी बिना किसी डर के सरेआम श्रद्धालुओं से भीख मांगते देखे जा सकते हैं। इन भिखारियों से स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं और प्रशासन से इन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दुकानदार राज कुमार, राजेश, दिनेश, विपन, संजीव व जोगिंद्र शर्मा ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द प्रशासन कोई उचित कदम उठाए। मंदिर अधिकारी प्रेम लाल शर्मा का कहना है कि मंदिर न्यास द्वारा तैनात किए गए सफाई कर्मचारियों पर नजर है। उनको बाकायदा पहचान पत्र दिए गए हैं, जिन्हें ड्यूटी के दौरान पहचान पत्र डालने के आदेश दिए हैं। झाडू हाथ में लेकर सफाई करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।