चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, अब वोटर की बारी

By: Nov 8th, 2017 12:20 am

शिमला— प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियों कर  ली हैं और मतदाताओं की बारी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा सुचारू ढंग से सुनिश्चित करवाने के लिए विस्तृत प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7525 चुनाव दल गठित किए गए हैं तथा चुनाव ड्यूटी पर 37605 चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 17,850 पुलिस कर्मी व गृह रक्षक तथा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 65 टुकडि़यां भी तैनात की गई हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 29 आम, तीन पुलिस, 22 व्यय पर्यवेक्षक तथा 71 सहायक व्यय पर्यवेक्षक, 1561 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 193 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 789 सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में चुनावी गतिविधियों पर सीधी निगरानी रखने के लिए 2,307 मतदान केंद्रों में वेब-कास्टिंग का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 नवंबर, 2017 को चुनाव के दौरान 68 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक  मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण अब  कुल 337 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 318 पुरुष व 19 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें   112 आजाद उम्मीदवार भी चुनावी मैदान हैं। प्रदेश में बसपा 42, भाजपा 68, सीपीआई तीन, सीपीआई (एम)14, कांग्रेस 68, एनसीपी दो, एसपी दो, स्वाभिमान पार्टी छह, लोक गठबंधन पार्टी छह, राष्ट्रीय आजाद मंच चार, नव भारत एकता दल एक, भारतीय हिमाचल जन विकास पार्टी एक, अखिल भारतीय मानवाधिकारी राजनीतिक दल एक, बहुजन मुक्ति पार्टी एक, अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लॉक दो, समाज अधिकार कल्याण पार्टी दो, जनरल समाज पार्टी एक तथा राष्ट्रवादी प्रताप सेना एक विधानसभा क्षेत्र से लड़ रही हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में 18 से 25 वर्ष के आयु वर्ग में 7,34,522, 25 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में 1789935, 40 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 16,42,086 तथा 60 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग में 8,21,824 मतदाता हैं।

7525 ईवीएम-वीवीपैट मशीनें तैयार

प्रदेश में शत-प्रतिशत मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक हैं। चुनाव में 7,525 ईवीएम तथा 7,525 वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। कुल ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के 10 प्रतिशत को रिजर्व रखा गया है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को 12 पहचान दस्तावेजों में से किसी भी एक दस्तावेज को प्रस्तुत कर अपना मताधिकार प्रयोग करने की अनुमति भी प्रदान की हैं।

हिक्किम सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र का हिक्किम मतदान केंद्र 14,567 फुट  की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित है,यहां   194 मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 43-हरोली विधानसभा क्षेत्र का घलावल मतदान केंद्र न्यूनतम 328 फुट की ऊंचाई पर स्थित तथा क्षेत्र में 985 मतदाता हैं।

श्याम शरण नेगी सबसे उम्रदराज मतदाता

प्रदेश में कल्पा के 100 वर्षीय  श्याम शरण नेगी सबसे उम्रदराज मतदाता हैं। वह स्वतंत्रता के उपरांत 1951 के चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने वाले पहले व्यक्ति हैं।

का में महज छह वोटर

किन्नौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र का में न्यूनतम छह मतदाता, जबकि जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र गुकुल में सर्वाधिक 1390 मतदाता हैं।

शक्ति केंद्र को 18 किलोमीटर पैदल सफर

जिला कुल्लू के 24-बंजार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र शक्ति में चुनाव दलों को सर्वाधिक 18 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ेगी। इस मतदान केंद्र में 84 मतदाता हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App