चुनाव…पोलिंग पार्टियां आज निकलेंगी

बिलासपुर  —  विधानसभा निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र करवाने के लिए सोमवार को बिलासपुर के बास्केटबाल खेल मैदान में 48 सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की तैयारियों को लेकर फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इसमें भारत चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए निर्वाचन सामान्य पर्यवेक्षक असगर हसन समून, निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक महावीर, जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर, आईएएस प्रोवेशनर राहुल कुमार व रिटर्निंग अधिकारी सदर डा. हरीश गज्जू विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस दौरान पीआरओ, एपीआरओ, पीओ तथा सेक्टर अधिकारियों सहित 126 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट, बीएसडीयू के प्रयोग के साथ-साथ पोलिंग बूथों पर वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक असगर हसन समून ने चुनाव प्रक्रिया बारे जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2017 के तहत नौ नवंबर को हिमाचल में होने वाले मतदान और लोकतंत्र की बुनियाद स्वच्छ, निष्पक्ष पारदर्शी एवं स्वतंत्र करवाने के लिए निर्वाचन कार्य में कार्यरत कर्मचारियों को ईमानदारी एवं कर्त्तव्यनिष्ठा से चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इसके लिए कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि वे पोलिंग बूथों पर होने वाली किसी भी बाधा का समाधान निपूर्णता से कर सकें।  निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक महावीर ने पोलिंग पार्टियों को विशेष हिदायतें देते हुए कहा कि वह चुनाव ड्यूटी के दौरान राजनीतिक दलों या अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन व भय में न रहे और न ही कोई उपहार या नजराना इत्यादि स्वीकार करें। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इन विधानसभा चुनावों में पहली मर्तबा जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चिन्हित दो-दो पोलिंग बूथों पर महिला पोलिंग पार्टियां ही चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए नियुक्त की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पांच-पांच कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है और सभी कर्मचारियों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए हैं। पोलिंग बूथों पर किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो सके। उन्होंने कहा कि सात नवंबर को सभी पोलिंग पार्टियों को सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया जाएगा, ताकि पोलिंग पार्टियां मतदान से पहले की सारी प्रक्रिया समय रहते पूर्ण कर सकें।