चौहारघाटी में भालू ने मार डाला ग्रामीण

By: Nov 22nd, 2017 12:15 am

मघर सील के जंगल में अल सुबह घात लगाकर बैठे खूंखार ने ली जान

बरोट— पर्यटन के लिए प्रसिद्ध बरोट से 25 किलोमीटर दूर चौहार घाटी की मड़ पंचायत में भालू के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान चमारू राम (45) पुत्र गोरखू राम निवासी झुकान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चमारू राम अल सवेरे घर से 500 मीटर दूर लगते जंगल में लकड़ी लाने गया था। इसी बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से चमारू राम बुरी तरह घायल हो गया। गांववासियों ने जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।  भाग चंद, वसंत राम, अमर चंद, मदन लाल, थलटूखोड़ पंचायत के पूर्व प्रधान काहन सिंह ने बताया कि चमारू राम मंगलवार सुबह सात बजे के करीब घर से 500 मीटर दूर साथ लगते मघर सील के जंगल में घर के लिए लकड़ी लाने गया था। उसके साथ ही उसका कुत्ता भी गया था। इसी बीच चमारू राम पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में चमारू राम बुरी तरह से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने लहूलुहान चमारू राम को  बरोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, लेकिन डाक्टर लितेश ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।  पंचायत प्रधान सुमित्रा ने मृतक के परिजनों के लिए सरकार व विभाग से राहत राशि की मांग की है। डीएफओ जोगिंद्रनगर राजीव ठाकुर ने बताया कि इस दुखद घटना की सूचना मिल चुकी है। प्रभावित परिवार को नियमों के मुताबिक उचित मुआवजा दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App