जलप्रबंधन मॉडल से सभी चकित

By: Nov 14th, 2017 12:07 am

डा. वाईएस परमार नौणी विवि में विद्यार्थियों ने अपने आविष्कारों से सबको किया चकित

नौणी – डा. वाईएस परमार नौणी विवि में प्रदेश भर के स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने अपने आविष्कारों से सबको चकित कर दिया। जानकारी के अनुसार नौणी विवि में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में जिला शिमला, किन्नौर, कांगड़ा, ऊना, चंबा, सोलन व सिरमौर व अन्य जिला के नन्हें वैज्ञानिक जुटे हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौतड़ा के भरत भूषण व साहिल ने बिजली व पानी की बचत करने के लिए स्मार्ट वाटर पंपिंग सिस्टम बनाया है। इस अविष्कार के माध्यम से पानी व बिजली बचत की जा सकती है। वहीं आई ओटी बेस्ड स्मार्ट होम सिस्टम को इंटरनेट से जोड़ा गया है, जिसके इस्तेमाल घर के बाहर व सुरक्षा सिस्टम के तौर पर भी किया जा सकता है वहीं छात्रों द्वारा सेंसर लाईट भी बनाई गई है, जिसे मोबाईल से आपरेट किया जा सकता है। अध्यापक संदीप वर्मा ने बताया कि आधुनिक टेक्नोलोजी व कडी मेहनत कर बच्चों ने इस अविष्कार को इस प्रदर्शनी में दर्शाया गया है। नौणी विवि में आयोजित वैज्ञानिक साइंस कांग्रेस में नन्हें वैज्ञानिक अंकित डढवाल ने पानी संरक्षण व संशोधित सेनेंटरी सिस्टम पर मॉडल प्रस्तुत किया। यह मॉडल अध्यापक बलवान सिंह की अध्यक्षता में प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि इस मॉडल के माध्यम से हमारे दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली चीजों का प्रयोग किया गया व इस इस मॉडल को प्रस्तुत करने का मुख्य उद्देश्य आम आदमी को संशोधित सेनेंटरी सिस्टम व वाटर मैनेजमेंट तकनीक से अवगत करना है, वहीं गीता आदर्श विद्यालय सोलन के सुधांशू व शालिनी ने सोलर लाइट के इस्तेमाल से चलने वाली मल्टी यूटिल्टी गाड़ी बनाई है। जिसके जरिए क्रेन के जरिए भारी सामान को उठाया जा सकता है व किसानों द्वारा इस अविष्कार का इस्तेमाल घास काटने के लिए भी किया जा सकता है। डा. वाईएस परमार नौणी विवि के कुलपति डा. हरी चंद शर्मा ने कहा कि बच्चों के अविष्कार को देखकर वह दंग रह गए व उन्होंने सभी स्कूलों से आए अध्यापकों व बच्चों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App