जाबली में सड़क पर दरार

परवाणू — राष्टीय राजमार्ग कालका-शिमला के जाबली के केनवुड रिजार्ट के पास नेशनल हाई-वे अथारिटी का जब गुरुवार दिन में कार्य चल रहा था तो अचानक रोड पर दरार पड़ने से लोगों में हड़कंप मच गया, जिससे रोड पर चलने वालों में दहशत फैल गई और रोड पर पड़ी दरार को देखने के लिए लोगों का जनसमूह उमड़ने लगा रोड पर दरार पड़ने की खबर आग की तरह फलते ही पुलिस प्रशासन,राष्टीय राजमार्ग पर काम कर रही ग्रिल कंपनी के अधिकारी,  कर्मचारी और एनएच अथारिटी को लगी तो  अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान सड़क के दरार वाले हिस्से पर बेरिकेड्स  लगाकर टै्रफिक बंद करना पड़ा। गौरतलब है कि जाबली के केनवुड  रिजार्ट  के पास सड़क के दूसरे हिस्से को जोड़ने के लिए पुल बनाने का कार्य चल रहा है, जिसके लिए सड़क के साथ मिट्टी की खुदाई की गई थी जिससे सड़क का कुछ हिस्सा नीचे की ओर दरक गया था। ग्रिल कंपनी के कर्मचारी सड़क के इस हिस्से को भरने के काम में लगे थे कि यह घटना हो गई। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सड़क का जायजा लिया और सड़क पर पड़ी दरार के समाधान ढूंढने के लिए एजेंसी को कहा।