जाम ने रोकी राजधानी की रफ्तार

लक्कड़ बाजार-कुफटाधार मार्ग पर थमे गाडि़यों के पहिए

शिमला— लक्कड़ बाजार कुफटाधार मार्ग पर लग रहे जाम ने जनता के पसीने छुड़ा दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से इस मार्ग पर स्टेट बैंक से ऐवर सन्नी तक रोजाना जाम लग रहा है, जिसने इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। खासतौर पर इससे स्कूली छात्र व कर्मचारी वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। लक्कड़ बाजार-कुफटाधार मार्ग पर स्टेट बैंक से ऐवर सन्नी तक मार्ग के दोनों तरफ छोटे वाहन पार्क रहते हैं। ऐसे में दोनों ओर से बसों की आवाजाही के दौरान आए दिन जाम लग जाता है, जिससे जहां बसों की समयसारिणी प्रभावित हो रही है। वहीं जनता को पैदल सफर करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर जाम के चलते पिछले एक सप्ताह से पगोग बस की समयसारिणी प्रभावित हो रही है। पगोग से सुबह के समय एचआरटीसी की बस के चलने का समय साढ़े नौ बजे का है। मगर पिछले कई दिनों से बस पगोग में दस बजे के करीब पहुंच रही है। ऐसे में छात्रों व कर्मचारी वर्ग को आए दिन पैदल सफर कर ही स्कूल व कार्यालय पहुंचना पड़ रहा है। जाम के चलते पगोग के साथ पवाबो, भराड़ी, चैड़ी, भौंट, लोअर भोंट, भौंट के लोग भी दिक्कतें झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त मार्ग पर स्टेट बैंक से एवर सन्नी तक जाम की समस्या पिछले काफी समय से पेश आ रही है। उक्त मार्ग पर लोग सड़क के दोनों ओर वाहन पार्क कर देते हैं, जो जाम का कारण बनता है, लेकिन प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाया है, जिससे जनता दिक्कतें झेलने को मजबूर हैं।