जीएसटी में अभी और बदलाव की जरूरत

नई दिल्ली — कांग्रेस ने सरकार पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का ढांचा अब भी दोषपूर्ण है। इसका वर्तमान स्वरूप ‘एक देश एक टैक्स नहीं एक देश सात टैक्स’ पर आधारित है। इसलिए पार्टी इसमें समग्र बदलाव के लिए संघर्ष जारी रखेगी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जो जीएसटी तैयार किया था, मोदी सरकार ने उसे बदलकर करों की कई दरें निर्धारित की और अब अपनी भूल सुधारने के लिए इसमें किश्तों में बदलाव किया जा रहा है। मोदी सरकार ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बना दिया है, जिससे मोदी सरकार के चेहते चंद पूंजीपतियों को ही फायदा हो रहा है। श्री सुरजेवाला ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए जीएसटी के ढांच में किश्तों में नहीं, बल्कि एक साथ पूरी तरह से परिवर्तन किए जाने की जरूरत है और उनकी पार्टी इसके लिए संघर्ष जारी रखेगी।