टमाटर-प्याज के दामों ने छुआ आसमान

इन दिनों दुकानों पर टमाटर 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा, लोग हुए परेशान

सोलन  – शहर में टमाटर व प्याज के दामों में हुई बढ़ोतरी ने खाने का स्वाद बिगाड़ दिया है। आलम यह है कि इन दिनों दुकानों पर टमाटर 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। जहां एक तरफ सोलन में इस बार हुई टमाटर की बेहतरीन फसल के बाद अब शहर में लोगों को टमाटर लेना मुश्किल हो गया है, वहीं कुछ दिनों पहले प्याज जो कि 20 से 25 रुपए बिक रहा था वह अब 40 के पार हो चुका है। सब्जियों की बढ़ती महंगाई के चलते महिलाओं को अब खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोलन शहर में पिछले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। शहर में सबसे ज्यादा दाम प्याज व टमाटर के बढ़ते नजर आ रहे है । बताया जा रहा है कि देशभर में इस बार टमाटर की फसल काफी अच्छी हुई है, लेकिन फसल अच्छी होने के बाद भी प्याज के दाम आसमान पर है, ऐसे में लोगों के घरों में पकने वाले खाने का स्वाद दिन प्रतिदन बिगड़ता जा रहा हैं । रविवार को सोलन शहर के पुराने बस अड्डे पर लगने वाली सब्जी मंडी में भी लोगों को अधिक पैसे देकर सब्जियां खरीदनी पड़ रही है। वहीं बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में गिरावट नही आने वाली है जो कि आम लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। इन दिनों सोलन शहर में टमाटर 50 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है कुछ समय पहले टमाटर 10 से 20 रुपए की बीच में लोगों को मिल रहा था, लेकिन एकदम से हुई दामों में बढ़ोतरी से आम लोग परेशान हो गए हैं।