टॉपर्स को एकेडमिक अवार्ड

By: Nov 26th, 2017 12:08 am

कुल्लू — क्रिश्चियन नर्सिंग संस्थान ने शनिवार को संस्थान के प्रांगण में फ्रेशर पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस आयोजन में मुख्य चिकित्सक जिला कुल्लू डाक्टर सुशील चंद्र बतौर मुख्यतिथि पधारे। क्रिश्चियन नर्सिंग संस्थान के प्रबंध निदेशक सुखदेव मसीह, संस्थान के स्टॉफ  सहित प्रशिक्षु नर्सों ने फूलमालाओं के साथ मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया और कुल्लवी टोपी और मफ लर पहनाकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं स्कूल प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इसके पश्चात मिस फ्रेशर के लिए पहला राउंड हुआ, द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने किन्नौरी नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी। मिस आयुशी ने एकल डांस कर खूब तालियां बटोरीं। इसके बाद फाइनल ईयर की छात्राओं ने शिमला की नाटी डाल कर खूब तालियां बटोरीं। द्वितीय वर्ष की छात्राओं का सामूहिक डांस भी सराहनीय रहा।  इसी बीच मीनाक्षी ने फिल्मी गीत प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके पर नर्सिंग संस्थान में तीन छात्राओं को इंटरशिप एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम लक्षिता नेगी, द्वितीय झांसी और तृतीय हिमानी व शिवानी रही। वहीं फाइनल ईयर की तीन छात्राओं  को टॉपर रहने पर एकेडमिक अवार्ड से नवाजा गया, जिसमें प्रथम निशा, द्वितीय पूजा शर्मा, तृतीय आरती रही। फ्रेशर पार्टी में सभी छात्राओं ने मस्त होकर डांस किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने पढ़ाई के साथ अन्य ग्रतिविधियों के लिए होनहार छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निजी संस्थान के अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश केके कटोच, संस्थान की चेयरमैन मिशैल मसीह, एडवोकेट राजेंद्र ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App