टोटल लॉस मिली जब्त गाड़ी

 भराड़ी — थाना भराड़ी के तहत पुलिस ने एक बोलेरो को अपने कब्जे में ले रखी है, जिसके कागजात सही न होने के कारण जब इसकी तफ्तीश की गई, तो इसमें सनसनीखेज ख्ुलासा हुआ है। यह गाड़ी पहले दुर्घटना के दौरान पूर्ण नष्ट हो चुकी दर्शाई गई है है तथा इसका पंजीकरण भी रद्द हो चुका बताया गया है। यह गाड़ी देहरा हटवाड़ गांव के पुलिस विभाग में कार्यरत जसवीर सिंह की है, लेकिन यह गाड़ी मरहाणा पंचायत के कुठेड़ा गांव से सरकारी सीमेंट ढोने के मामले में नहीं, बल्कि किसी अन्य मामले में भराड़ी पुलिस ने बांड की थी। इस गाड़ी के बांड होने के बाद पुलिस ने इसके कागजात मांगे थे, लेकिन जब इसकी तफ्तीश की गई, तो यह गाड़ी दुर्घटना के दौरान पूर्ण नष्ट तथा पंजीकरण रद्द होने वाली गाड़ी निकली। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि भराड़ी पुलिस द्वारा बांड की गई गाड़ी सरकारी सीमेंट ढोने के लिए प्रयोग नहीं लाई गई थी। जबकि यह गाड़ी किसी अन्य मामले में बांड की थी। यह गाड़ी पहले दुर्घटना के दौरान पूर्ण नष्ट हो चुकी दर्शाई गई है तथा इसका पंजीकरण भी रद्द हो चुका है, जिसके नाम से यह गाड़ी है वह पुलिस विभाग में ही कार्यरत है तथा पुलिस कार्रवाई कर रही है।