टौंस में डूबे दो बच्चे

By: Nov 23rd, 2017 12:15 am

शिलाई की बाल-कोटी के मोहराड़ में दर्दनाक वाकया

 शिलाई— शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाली-कोटी के गांव मोहराड के दो बच्चों की टौंस नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। बाली-कोटी पंचायत के प्रधान बाजूराम राणा ने यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को मोहराड़ निवासी  अंशु (12) पुत्र रूप सिंह, व सचिन (9) पुत्र पुरियाराम परिजनों के साथ मोहराड़ के समीप टौंस नदी के किनारे पशु चराने गए थे। इसी दौरान दोपहर करीब एक बजे दोनों बच्चे परिजनों को बिना बताए टौंस नदी नहाने के लिए आ गए। परिजन भी पशु चराने में व्यस्त थे और उन्हें आभास तक नहीं हुआ कि उनके बच्चे नदी में नहाने चले गए हैं। टौंस नदी किनारे पहुंचकर दोनों मासूम नहाने के लिए दरिया में उतर गए, लेकिन  नदी के तेज बहाव के चलते दोनों बच्चे पानी में बह गए।  लगभग 500 मीटर दूर  तक टौंस नदी किनारे उत्तराखंड के शंभर व मोहराड़ गांव के ग्रामीणों ने   दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक वे दोनों पानी में नजर आए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उत्तराखंड के शंभर निवासी मुशाराम व मोहराड़ निवासी सुशील शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए दरिया में उतर कर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।  बच्चों की मौत की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम छा गया है, बाली-कोटी पंचायत के प्रधान बाजूराम राणा ने घटनां की पुष्टि करते हुए संवेदना प्रकट की । शिलाई थाना प्रभारी दुला राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App