डालर के मुकाबले रुपए में गिरावट

मुंबई — दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के कमजोर पड़ने के बावजूद आयातकों की डालर लिवाली से गुरुवार को रुपया एक पैसे फिसलकर 64.61 रुपए प्रति डालर पर आ गया। लगातार तीन दिन की तेजी के बाद भारतीय मुद्रा टूटी है। बुधवार को 14 पैसे चढ़कर यह करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर 64.60 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। इन तीन दिनों में यह 44 पैसे मजबूत हुई थी। रुपए में आज आरंभ में तेजी रही। यह सात पैसे की मजबूती के साथ 64.53 रुपए प्रति डालर पर खुला। कमजोर डालर के दम पर कुछ देर बाद ही यह 64.48 रुपए प्रति डालर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।