डेविएट के दो छात्रों का आस्ट्रिया को चयन

जालंधर — डीएवी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जालंधर अपने छात्रों के उज्ज्वल करियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डेविएट के दो छात्रों का आस्ट्रिया की कंपनी रिसर्च सेंटर फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग में चयन हुआ। रिसर्च सेंटर फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग प्रक्रिया और उत्पाद अनुकूलन के क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान करता है। चयनित छात्रों के नाम विशाल गुप्ता और हिमांशु कटयाल हैं, जिन्हें कंपनी ट्रेनिंग के दौरान 400 यूरो प्रति माह देगी। चयनित छात्रों ने बताया की उनका पद कंपनी में रिसर्च इंटर्न का होगा और वैज्ञानिक टीम के साथ फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग में परियोजनाओं के भीतर काम करेगा। चयनित छात्र जनवरी, 2018 के महीने में रिसर्च सेंटर फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग को ज्वाइन करेंगे। ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के प्रमुख सुशील पराशर ने विद्यार्थियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की। डा. मनोज, प्रिंसीपल डेविएट ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी।