डोप टेस्ट… एक युवक पॉजिटिव

ऊना —  ऊना में चल रही आर्मी भर्ती के दौरान पहली बार हो रहे डोपिंग टेस्ट में मंगलवार को जिला के एक युवक में नशा करने के लक्षण पाए गए। इसके चलते इस युवक को भर्ती से बाहर कर दिया गया है। युवक द्वारा चरस-गांजा का नशा करके दौड़ लगाने की बात का खुलासा मेडिकल रिपोर्ट में हुआ है। दौड़ क्लीयर करने के बाद इस युवक का डोपिंग टेस्ट किया गया, जिसमें इसका यह टेस्ट पॉजिटिव आया। इस मेडिकल रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए युवक को आगे की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से मना कर दिया। भर्ती निदेशक कर्नल संजय चावला ने बताया कि देश में बढ़ रहे नशे की लत के चलते पहली बार आर्मी में डोपिंग टेस्ट किया जा रहा है। हमीरपुर व बिलासपुर जिला से कोई भी युवक डोप टेस्ट के चलते बाहर नहीं हुआ था। मंगलवार को ऊना के युवाओं की हुई भर्ती में एक युवक में नशे के लक्षण पाए गए थे। इसके चलते इसे भर्ती से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने अन्य युवाओं से भी आह्वान किया कि किसी भी तरह के नशे का सेवन करके भर्ती प्रक्रिया में भाग न लें।