ड्राई फ्रूट इतना महंगा… रहने ही दो भाई

By: Nov 13th, 2017 12:20 am

रामपुर के अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में दाम सुनकर ही छूट रहे लोगों के पसीने

रामपुर बुशहर – अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की पहचान ड्राई फ्रूटस को खरीदना इस बार आम आदमी के बजट से बाहर है। इस बार चिलगोजे से लेकर हर ड्राई फ्रूटस के रेट आसमान छू रहे हैं। किन्नौरी मार्केट में लोगों की भारी भीड़ तो जुट रही है, लेकिन ड्राई फ्रूट्स व अन्य चीजों के रेट सुनकर खरीददारों के पसीने छूट रहे हैं। इसे महंगाई की मार कहें या फिर फसल की कम पैदावार, दोनों ही सूरतों में मेले में सजी चीजों को खरीदना इस बार आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। चिलगोजा इस बार लोगों की पहुंच से बाहर है। इस बार किन्नौर में चिलगोजे की फसल बेहतर न होना इसका कारण बताया जा रहा है। इस कारण चिलगोजे के दाम गत वर्ष की बजाय सीधे चार गुणा बढ़ गए हैं। इस बार चिलगोजा 1800 से लेकर 2000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, कागजी बादाम में इस बार उछाल है। साथ ही किन्नौरी राजमाह, सूखी खुमानी भी महंगी है। इसके अलावा अखरोट के दाम में भी 40 फीसदी उछाल आया हुआ है। ग्रामीणों की यह सोच कि लवी मेले में ड्राई फ्रूट्स व पहाड़ी चीजों के दाम बाजार मूल्य से कम होंगे, पूरी तरह से गलत साबित हुई है। लवी मेले में लगी दुकानों में तो बाजार मूल्यों से अधिक दाम में ही चीजें मिल रही है। अब इस मेले में जो बाजार सजता है, उसमें हर चीज के दाम बाजार से ज्यादा हैं। खासकर इस मेले में जो किन्नौरी मार्केट, बिना नगर परिषद को किराया दिए यहां पर लगती है, में भी दुकानदार बाजार से नीचे भाव पर अपना सामान बेचने को तैयार नहीं है। ऐसे में लोगों के पास इस चीजों को दूर से देखने के सिवाय और कोई चारा नहीं है। खुमानी के रेट भी इस बार बढ़े हुए हैं। पिछले वर्ष खुमानी के रेट जहां 250 थे, वहीं इस बार खुमानी के रेट 450 रुपए प्रतिकिलो हैं। किन्नौरी मार्केट में घूम रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि यहां पर लगने वाली दुकानों का रेट बाजार से कम तय किया जाए, ताकि लोग यहां पर खरीद-फरोख्त कर सकें।

किन्नौरी पट्टी के भी बढ़े दाम

इस बार महंगाई की मार केवल ड्राई फ्रूट्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि किन्नौरी पट्टी के दाम में भी इजाफा हुआ है। गत वर्ष किन्नौरी पट्टी की कीमत 1200 से 1500 रुपए तक थी, वहीं इस बार पट्टी की शुरुआती रेंज 1800 रुपए है। वहीं अंगूरा की पट्टी 2600 से शुरू है। उधर, विक्रेताओं का कहना है कि जब हर चीज महंगी हो गई है तो निश्चित तौर से किन्नौर का मुख्य उत्पाद किन्नौरी पट्टी भी महंगी हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App