तिहाड़ के कैदियों की कला का प्रदर्शन

नई दिल्ली— अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लगे ‘हुनर हाट’ में तिहाड़ जेल के कैदियों की कला को प्रदर्शित करने के साथ ही उनके बनाए उत्पादों की बिक्री भी की जा रही है और इससे अर्जित आय को कैदी कल्याण कोष में जमा किया जाएगा। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तिहाड़ जेल के कैदी दस्तकारी और शिल्पकारी में दक्ष हैं। कुछ कैदियों में कला कूट-कूट कर भरी है। उनका मंत्रालय इसे सार्वजनिक करने में मदद कर रहा है तथा उन्हें व्यापक बाजार उपलब्ध करा रहा है। कैदी फर्नीचर, बेकरी के बेहतरीन उत्पाद, हस्तशिल्प, हैंडलूम के वस्त्र, हाथ से निकाले गए तेल, जैविक मसाले तथा कई अन्य उत्पाद बनाने में माहिर हैं। श्री नकवी ने कहा कि सच्चर आयोग ने भी जेल के कैदियों की मदद की सलाह दी थी और वह चाहते हैं कि कैदी अपनी सजा पूरी होने के बाद अपना व्यवसाय शुरू करें।