तीसरे नंबर पर पहुंचा सैमसंग

ओवरऑल स्मार्टफोन रैंकिंग में शाओमी के हाथों बिजनेस गंवाने के बाद मार्केट लीडर सैमसंग ने जुलाई-सितंबर के बीच प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल की तुलना में न सिर्फ अपनी टॉप पोजीशन खो दी है, बल्कि पहली बार कंपनी वनप्लस से पीछे खिसककर तीसरे नंबर पर आ गई है। प्रीमियम सेगमेंट में पहले कभी ऐसा मुकाबला नहीं दिखा था। 30,000 रुपए से उससे अधिक कीमत वाले महंगे फोन के सेगमेंट में लड़ाई नवंबर में और तेज हो सकती है। इस दौरान गूगल, शाओमी और नोकिया के महंगे फोन आने वाले हैं। इससे एप्पल और सैमसंग के बीच कंपीटिशन बढ़ेगा। प्रीमियम सेगमेंट पर अब तक एप्पल और सैमसंग का दबदबा रहा है। मिसाल के तौर पर, माना जा रहा है कि एप्पल एयरटेल के साथ एग्रीमेंट कर रही है, ताकि सुपर प्रीमियम प्रोडक्ट को एयरटेल के हालिया लांच ऑनलाइन स्टोर से बेचा जा सके।