दिल्ली में लगेगा अंतरराष्ट्रीय कला मेला

नई दिल्ली— देश में कला और संस्कृति के प्रचार, प्रसार एवं संरक्षण के लिए गठित शीर्ष संस्था ललित कला अकादमी पहली बार ‘अंतरराष्ट्रीय कला मेला’ आयोजित कर रही है। यह मेला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति केंद्र के सहयोग से ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय कला मेला चार से 18 फरवरी तक चलेगा। यह जानकारी ललित कला अकादमी के प्रशासक सीएस कृष्ण सेट्टि ने दी है। श्री सेट्टि के अनुसार अंतरराष्ट्रीय कला मेले का आयोजन ललित कला अकादेमी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। श्री सेट्टि के अनुसार यह मेला नए भारत में कला के नवसृजन आंदोलन को प्रेरित करेगा, जिससे भारत में उभरती नई कलात्मक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक प्रवृत्तियों का वैश्विक प्रसार भी होगा। कला मेले के दौरान जाने-माने अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की उत्कृष्ट कलाकृतियों की विभिन्न प्रदर्शिनियों के अलावा राष्ट्रीय, नई कलात्मक प्रवृत्तियों, डिजीटल कला एवं उसके माध्यमों, कलाकारों आदि से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा-परिचर्चा, गोष्ठियां और एकल संवाद आदि का भी आयोजन होगा।