दुधिया रोशनी से नहाएगी नगर पंचायत जवाली

 जवाली  — नगर पंचायत जवाली के अंतर्गत महत्त्वपूर्ण चौक पर अब जल्द ही 52 फीट ऊंची हाई मास्क लाइट्स लगेंगी, जिससे इसके आसपास के करीब आधा किलोमीटर तक के बाजार दुधिया रोशनी के साथ जगमगा उठेंगे। नगर पंचायत जवाली में करीब 20 लाख रुपए की लागत से खरीदी गई चार हाई मास्क लाइट्स पहुंच गई हैं, जिनको लगाने की भी प्रक्रिया नगर पंचायत ने शुरू कर दी है। जवाली के अंतर्गत कैहरियां चौक, लब चौक, ढन चौक व जवाली में हाई मास्क लाइट्स लगेंगी, जिनकी ऊंचाई करीब 52 फीट होगी तथा इनके स्थापित होने से आधा-आधा किलोमीटर दूरी तक के बाजार अंधेरा पसरने के साथ ही जगमगा उठेंगे। इन लाइट्स के लगने से अब रात्रि समय में बाजार में सैर-सपाटा करने वालों के साथ-साथ रात्रि को बाजारों की दुकानों की भी सुरक्षा रहेगी। अब बड़े शहरों की तर्ज पर जवाली के अंतर्गत आने वाले चार महत्त्वपूर्ण चौक पर भी हाई मास्क लाइट्स देखने को मिलेंगी, जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इन लाइट्स को लगवाने के लिए विपिन शर्मा, राजिंद्र कौंडल, नरेम सिंह, तरसेम सिंह, सुरेश गुलेरिया, संजीव राणा, कृष्ण पगड़ोत्तरा, दिनेश निखिल, सुरेश गुलेरिया, मनजीत कुमार, नवनीत कुमार, सुरिंद्र कुमार, डा. राजिंद्र सिंह इत्यादि ने नगर पंचायत का आभार प्रकट किया है और कहा है कि इसी तर्ज पर बाजारों में सोलर लाइट्स व गलियों में स्ट्रीट लाइट्स का प्रावधान किया जाए, ताकि नगर पंचायत के अंतर्गत वार्डों की गलियां भी रात्रि समय में दुधिया रोशनी से चकाचौंध रहें। इस बारे में नगर पंचायत जवाली के उपाध्यक्ष तिलक रपोत्रा ने कहा कि चौक पर हाई मास्क लाइट्स लगाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर सम्मति बनने के बाद चार हाई मास्क लाइट्स मंगवाई गई हैं, जिनको कैहरियां, ढन, लब व जवाली में लगवाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बाद गलियों में भी स्ट्रीट लाइट्स लगवाने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। नगर पंचायत जवाली के जेई राजीव कुमार ने कहा कि फिलहाल कैहरियां चौक, लब चौक, ढन चौक व जवाली में 52 फीट ऊंची हाई मास्क लाइट्स लगाने का कार्य चला हुआ है, जिनको जल्द ही स्थापित किया जाएगा व बाद में गलियों में भी स्ट्रीट लाइट्स लगवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके लिए लाइट्स मंगवाई जाएंगी।