दून में हारी लड़ाई लड़ रही भाजपा

बीबीएन — दून विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राम कुमार ने कहा कि दून में कांग्रेस इस बार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी, उन्होंने कहा कि जनता का मिल रहा सर्मथन इस बात का प्रमाण है कि दून में हुए विकास पर जनता ने मुहर लगा दी है। उक्त शब्द कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राम कुमार ने ग्राम पंचायत गोयला के गांव खनेट, गोयला, बड्डू, बलोटा व ग्राम पंचायत ढकरियाणा के विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि दून में भाजपा हारी हुई लड़ाई लड़ रही है, क्षेत्र की जनता ने विकास के लिए कांग्रेस को अपना हमराही बनाने का निर्णय कर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास के नाम पर वोट मांग रही जबकि भाजपा के लोग अनाप शनाप बयानबाजी कर वोट बटोरने की जुगत लगा रहे है, लेकिन दून की जनता भाजपाइयों के हाथों गुमराह होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता वोट मांगने जा रहे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से पूछ रही है कि चार साल कहां थे क्यों कोई पहाड़ की सुध लेने नहीं आया। स्थानीय वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि गोयला में विधायक राम कुमार ने असंभव कार्य को संभव करके दिखाया है। स्थानीय लोगों ने स्कूल के स्तरोन्नत होने, उपस्वास्थ्य केंद्र गोयला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिलाने पर विधायक का आभार जताया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि गोयला पंचायत में पिछले चार वर्षों में 11 करोड़ 92 लाख बजट खर्च किया गया। ढकरियाणा पंचायत में एक करोड़ 13 लाख से अधिक का बजट विकास कार्यों पर खर्च किया गया।दून में 700 करोड़ के खर्च बजट की पारदर्शिता के मद्देनजर जनता को पाई पाईर् का हिसाब दिया गया है। इस मौके पर दून विधायक के साथ प्रधान कृष्ण वर्मा, उपप्रधान मदन लाल वर्मा, बलवंत ठाकुर, लच्छी राम तनवर, सोहन लाल वर्मा, नरेश ठाकुर, रतिराम, बुधराम, मंगत राम, दीप राम, भगत राम, राम प्रताप, गुरदेव, नरेश कुमार, इंद्र सिंह, विरेंद्र कुमार, गोयला से धनी राम, लक्ष्मण, मीरा ,काकू गुप्ता, सुनील कुमार, बलवीर समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए।