दोस्तों ने लहूलुहान कर फेंका युवक

सरकाघाट, पटड़ीघाट –उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गैहरा के रोपड़ी शलग गांव में 32 वर्षीय युवक लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला है। युवक को उसके दोस्त ने शुक्रवार रात्रि के दौरान घर बुलाकर बेरहमी से पिटाई करके सड़क पर फेंक दिया था। युवक के नाक, मुंह, टांगों व बाजुओं में काफी चोटों के निशान हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। घायल युवक जगदीश पुत्र प्रेम सिंह  निवासी गांव रोपड़ी ने पुलिस में बयान दिया है कि वह मजदूरी करता है, उसका पिता भी मजदूरी ही करता है। घायल युवक के अनुसार गत दिन जब वह अपनी दैनिक मजदूरी करने के बाद घर जा रहा था,  तो रास्ते में उसे उसके गांव का ही दोस्त मिला और वह उसको जिद करके अपने घर ले गया। जब वह अपने घर से करीब 300 मीटर दूरी पर स्थित अपने दोस्त के घर में बैठा था तो एकाएक उसका दोस्त और एक अन्य ने उसको कुछ भी बताए बिना उसकी लातों और घूंसों से बेरहमी से पिटाई करने लगे। उनकी मार से वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया और उसके बाद उन्होंने उसे उठाया और सड़क पर घायल अवस्था में फेंक दिया। बेहोशी की हालत में युवक सारी रात गांव की सड़क पर पड़ा रहा। सुबह के करीब सात बजे गांव के लोगों ने जगदीश को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ पाया। ग्रामीणों ने तत्काल उसके घर पर सूचना दी और जब घर वालों ने उसे इस अवस्था में देखा तो 108 एंबुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर दिया। थाना प्रभारी भारत भूषण ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।