दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

मुंबई— कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दवा कंपनियों में हुई लिवाली से आज बीएसई का सेंसेक्स 118.45 अंक उछलकर दो सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 33478.35 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.15 अंक की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 10326.90 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक रुझान से भी घरेलू बाजार को बल मिला। यह लगातार चौथा दिन है जब बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। सेंसेक्स की कंपनियों में दवा निर्माताओं के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। डा. रेड्डीज लैब में करीब पांच प्रतिशत की तेजी रही। सनफार्मा के शेयर चार फीसदी और सिप्ला के दो प्रतिशत से अधिक चढ़े।