धर्मशाला-मकलोडगंज रोप-वे सितंबर तक

By: Nov 29th, 2017 12:15 am

शिमला – हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से अति महत्त्वपूर्ण धर्मशाला-मकलोडगंज रोप-वे, जहां सितंबर 2018 में बनकर तैयार होगा, वहीं पलचान से रोहतांग रोप-वे को अढ़ाई वर्ष लगेंगे। टाटा ग्रुप इन दोनों रोप-वेज को तैयार कर रहा है। एनजीटी ने हाल ही में रोहतांग रोप-वे को लेकर दो टूक फैसला सुनाया था। बावजूद इसके सरकारी महकमों से इस रोप-वे की फाइलें सुस्त चाल से बाहर नहीं निकल पा रहीं। मंगलवार को भी टाटा ग्रुप के अधिकारियों ने इन रोप-वे को लेकर शिमला में बैठक की है, जिसमें इनकी प्रगति की समीक्षा की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीरी व कुछ अन्य संस्थानों ने भी रोहतांग रोप-वे पर आधारित तकनीकी रिपोर्ट पेश कर दी थी। बावजूद इसके प्रदेश के इस पहले बड़े रोप-वे का काम शुरू तक नहीं हो पा रहा। इसके बनने से कुल्लू से रोहतांग की दूरी में 24 किलोमीटर कम होगी। इसकी कुल दूरी (क्रो फ्लाइट) आठ किलोमीटर तय की गई है, जबकि धर्मशाला से मकलोडगंज की दूरी चार किलोमीटर है। यह पहला मौका होगा कि प्रदेश में टाटा जैसी नामी कंपनी निर्धारित समयावधि में किसी बड़े रोप-वे का काम पूरा करने जा रही हो, वरना इससे पहले कभी बिजली महादेव, जाखू रोप-वे, श्रीनयनादेवी रोप-वे तो कभी दियोटसिद्ध-शाहतलाई रोप-वे फंसते रहे हैं। यहां तक कि टेंडर प्रक्रिया से आगे इन प्रोजेक्ट्स का कार्य बढ़ नहीं पा रहा। प्रदेश में स्तरीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धर्मशाला-मकलोडगंज, पलचान से रोहतांग रोप-वे प्रोजेक्ट कारगर साबित होंगे। इनसे प्रदेश में नया पर्यटन आकर्षण जुड़ेगा। इससे पहले जाखू रोप-वे के शुरू होने से पहले भी पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। इसे जैगसन कंपनी ने तैयार किया है। बहरहाल, कुल्लू में यदि दिक्कतों के बादल प्रदेश के सबसे पहले रोप-वे के आड़े नहीं आते हैं तो यह रोप-वे भी निर्धारित अवधि में लोकार्पित हो सकता है।

शिमला में लग जाएंगे दो-अढा़ई साल

शिमला में टुटीकंडी से बस स्टैंड और बस स्टैंड से मालरोड का कार्य उषा ब्रेक्को कंपनी कर रही है। इसका काम भी शुरू हो चुका है। आगामी दो-अढ़ाई वर्षों तक इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पर्यटन विशेषज्ञों के मुताबिक यदि प्रदेश के अन्य लंबित प्रोजेक्ट्स भी सिरे चढ़ जाएं तो हिमाचल जैसे पर्यटन राज्य को इसका बड़ा लाभ मिल सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App