धर्मशाला वनडे को तैयारियां तेज

By: Nov 13th, 2017 12:08 am

दस दिसंबर को भारत-श्रीलंका के बीच होगा सीरीज का पहला मैच

धर्मशाला— हिमाचल में समुद्र तल से 4780 फुट की ऊंचाई पर स्थित धर्मशाला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चौथा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम भारतीय मैदानों सहित विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चौथा वनडे मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दस दिसंबर को धर्मशाला में हजारों दर्शकों की मौजूदगी में सीरीज का पहला वनडे खेला जाएगा। धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय, टी-20 मैच, टी-20 वर्ल्ड कप सहित टेस्ट मैच का सफल आयोजन हो चुका है। धर्मशाला मैदान में दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच डे और नाइट खेला जाएगा। प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला ने मैच के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एचपीसीए द्वारा धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की नींव वर्ष 2002 में रखी गई थी। 60 करोड़ रुपए की लागत से बने स्टेडियम में लगभग 27 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

अब तक हुए मैचों पर एक नजर

 2005 में पाक-क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एकादश टीम में पहला इंटरनेशनल मैच  पाक-भारत ए में तीन दिवसीय अभ्यास मैच  मार्च, 2012 में विजय हजारे ट्राफी फाइनल  2010 से किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाया होम ग्राउंड  27 जनवरी, 2013 को भारत-इंग्लैंड में पहला इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच  17 अक्तूबर, 2015 को भारत-वेस्टइंडीज में दूसरा वनडे  16 अक्तूबर, 2016 को भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच  25 से 29 मार्च, 2017 को भारत-आस्ट्रेलिया में बार्डर-गावस्कर ट्राफी का फाइनल


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App