धोखे से बचने को एसएमएस भेज रहा आरबीआई

नई दिल्ली— आरबीआई ने ऑनलाइन सुरक्षित ट्रांजेक्शन करने और वित्तीय लेन-देन के दौरान होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए ‘आरबीआई बोल रहा है’ प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके तहत आरबीआई ने सभी को संदेश भेजना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कई लोगों को आरबीआई के नाम से एक ई-मेल आया था, जिसमें वादा किया गया था कि लोगों को बड़ी रकम दी जाएगी। ऐसे मेल को आरबीआई की तरफ से भेजा हुआ बताया गया., जबकि यह फर्जी मेल था। ऐसी ही धोखाधड़ी से बचने के लिए रिजर्व बैंक ने सबको एसएमएस भेज रहा है।