नाल्टी बस स्टाप रेन शेल्टर के ये हाल

By: Nov 21st, 2017 12:10 am

सुलाह — सुलाह विधानसभा क्षेत्र का मुख्य क्षेत्र नालटी पुल से कहने को तो मुख्य मार्ग से पूरे सुलाह विधानसभा क्षेत्र को संपर्क मार्ग जाते हैं, जबकि रेलवे स्टेशन सालन (सुलाह) को भी यहां से मार्ग जाता है, लेकिन आज तक भी यह क्षेत्र सुविधाओं के अभाव के कारण पिछड़ा हुआ है, न जाने कितनी सरकारें बदलीं, पर नालटी पुल की तकदीर नहीं बदली, जिससे स्थानीय लोगों का दुकानदारों के मन में काफी निराश है। नालटी पुल बस स्टाप पर एकमात्र रेन शेल्टर है, लेकिन इसकी स्थिति भी बिलकुल दयनीय हो गई है, जिसकी छत के स्लेट तक टूट गए हैं, जिससे बसों के इंतजार में खड़ी सवारियों को भी धूप में या बरसात में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हैरानी तो इस बात है कि यहां पर शौचालय तक भी नहीं है, जिससे की बसों में आने-जाने वाली सवारियों खासकर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही यहां पर रात को भी सवारियों का आवागमन लगा रहता है, लेकिन  लाइट्स तक का भी यहां पर कोई इंतजाम नहीं है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सब सुविधाओं के अभाव के कारण रोजाना हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकतर लोगों का कहना है कि सरकार चाहे कोई भी हो, लेकिन यहां पर  सुविधाएं उपलब्ध कराने में सब नाकाम रही हैं, जिसका लोगों ने गहरा रोष प्रकट किया है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App