निगानी में मकान राख, तीन परिवार बेघर

भावानगर — निचार के निगानी गांव में एक मकान में आग लगने से तीन परिवार बेघर हो गए। साथ ही तीन भेड़ें व तीन ही भेड़ के बच्चे भी आग की भेंट चढ़ गए। घटना गुरुवार करीब साढ़े दस बजे की है। निचार पंचायत के निगानी गांव में एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई व देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। हालांकि निचार चौकी से घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल घटना स्थल पर तुरंत पहुंचा व गांववासिंयों की सहायता से आग पर काबू पाया, परंतु तब तक पूरा मकान आग की चपेट में आकर राख हो चुका था। आगजनी से तीन परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए हैं व सिवाए तन के कपड़ों के कुछ भी नहीं बच पाया है। इसके अतिरिक्त तीन भेड़ें व तीन भेड़ के बच्चे भी जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार तीन मंजिल के पुराने लकड़ी के मकान में (80) वर्षीय केसरमणी, उसका बड़ा पुत्र (55) वर्षीय लायक राम व छोटा पुत्र (40) वर्षीय राजू अपने परिवार के साथ रहता था। रात करीब साढ़े दस बजे ऊपर की मंजिल के बरामदे के एक छोर से आग फैलनी शुरू हुई, जो एकदम से सारे मकान में फैल गई, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ भस्मीभूत हो चुका था। प्रभावितों के अनुसार घर का सारा सामान व घर में रखा गया देवता के मंदिर का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि लगभग 35 लाख के नुकसान का आकलन किया गया है व प्रभावितों को प्रशासन की ओर से राशन, कंबल व कपड़े दिए गए हैं व प्रति परिवार पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत भी प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त फिलहाल वन विभाग के पुराने भवन में प्रभावितों के रहने का इंतजाम भी कर दिया गया है।