नौणी में नन्हे वैज्ञानिकों को तोहफे

By: Nov 16th, 2017 12:01 am

विश्वविद्यालय में साइंस कांग्रेस की विभिन्न स्पर्धाओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

नौणी —  डा. वाईएस परमार नौणी विश्वविद्यालय में आयोजित 25वीं साइंस कांग्रेस के समापन समारोह में एपीजी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. तेज प्रताप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जानकारी के अनुसार नौणी विश्वविद्यालय में चार दिन तक चल रही 25वीं बाल साइंस कांग्रेस का समापन बुधवार को किया गया। इस दौरान विभिन्न साइंस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया यगा। साइंस एक्टिविटी प्रतियोगिता में सीनियर रूरल कैटेगरी में जीएवी सोलन की सुहाबी शर्मा फर्स्ट, राजकीय वरिष्ठ पाठशाला मंडी की देवाशी द्वितीय व एसवीपीए कुल्लू के हर्शिल तृतीय, सीनियर अर्बन में राजकीय वरिष्ठ पाठशाला नेरवा शिमला के रोशन प्रथम, जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के अखिलेश्वर द्वितीय व एसडीपीएसएस ऊना की सिमरनजीत तृतीय स्थान पर रही। वहीं, सीनियर वर्ग में दून वैली स्कूल सोलन के आयुष प्रथम, एलएमएस कूल्लू के अमृतांशु द्वितीय व जमा दो पाठशाला मजहोल की मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा जूनियर अर्बन कैटेगरी में ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर  की शारना ठाकुर प्रथम, दून वैली सिरमौर के हिमांशु द्वितीय व गुरुकुल स्कूल सोलन की ख्याति तृतीय, जूनियर रूरल में पाइनग्रोव सोलन की अनुष्का फर्स्ट, ग्रीन फील्ड कांगड़ा की काव्या सेकंड, जीवी विद्या मंदिर की अनाया तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ ही साइंस मॉडल प्रतियोगिता में चंबा के अंकित डढवाल को प्रथम, सोलन की शालिनी व बिलासपुर की मान्या नड्डा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। साइंस प्ले कंपीटीशन में जिला कुल्लू को पहला, सोलन को दूसरा व चंबा को तीसरा स्थान मिला। इस दौरान गणित ओलंपियाड में बिलासपुर के अभिनंदन को प्रथम, वनजे गुप्ता कुल्लू को दूसरा व अनित कुमार को जूनियर कैटेगरी में तृतीय स्थानद मिला, जबकि सीनियर गु्रप में वत्सल सोलन को प्रथम, शिमला के सार्थक को द्वितीय व निशांत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बाल साइंस कांग्रेस के दौरान 16 अन्य मॉडल साइंस सिटी के लिए चयनित किए गए हैं। वहीं, साइंटिफिक रिर्पोटिंग व स्किट के बच्चे 27 से 31 दिसंबर तक अहमदाबाद में हिमाचल को प्रतिनिधित्त्व करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App