परवाणू में आधार बनाना बना सिरदर्द

परवाणू— इंडस्ट्रियल क्षेत्र परवाणू में एक मात्र आधार कार्ड सेंटर होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना  करना पड़ रहा है। यहां स्थित आधार कार्ड सेंटर में हमेशा लोगों की कतारें लगी रहती हैं। अपना छोटा सा काम करवाने के लिए भी लोगों को दो से तीन घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार ने आज कल बैंक पेंशन, बैंक खाता, पैन कार्ड, मोबाइल गैस पंजीकरण, आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य सरकारी कार्यों में आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है जिसके लिए दैनिक कार्यों में आधार की हर आम आदमी को जरुरत पड़ती है। हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में हिमाचल के सभी जिलों से सरकारी कर्मचारी सरकारी कार्यालयों कार्यरत है, वहीं निजी क्षेत्र के कारखानों में रोजगार के लिए यहां रह रहे हैं,जो कि परवाणू के इस आधार कार्ड सेंटर पर निर्भर करते हैं और दूर-दूर से लोग अपना कीमती समय बर्बाद कर परवाणू के आधार कार्ड सेंटर पर पहुंचते हैं, लेकिन वहां पहले से ही आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की लंबी लाईन लगी होती है व आधार कार्ड बनवाने के लिए अपनी बारी आने के लिए दो से तीन दिन लग रहे हैं। उमा, मुकुल शर्मा व धीरज चौहान ने डीसी सोलन से मांग की है कि परवाणू में लोगों की सुविधा को देखते हुए दो और आधार कार्ड सेंटर खोले जाएं, ताकि लोगों को परवाणू में आधार कार्ड बनवाने में परेशानी न उठानी पड़े।