पहेलियां

 1.

काला हंडा , उजला भात,

ले लो भाई हाथों-हाथ।

2.

हाथी, घोड़ा ऊंट नहीं,

खाए न दाना घास।

सदा ही धरती पर चले,

होए न कभी उदास।

3.

मैं हरी,  मेरे बच्चे काले,

मुझको छोड़ , मेरे बच्चे खाले।

4.

चार हैं रानियां और एक है राजा,

हर काम में उनका अपना साझा।

5.

तीन अक्षरों का मेरा नाम,

आदि कटे तो चार।

कैसे हो तुम मैं जानूं,

बोलो तुम सोच-विचार।

 उत्तरः 1. सिंघाड़ा,साइकिल , 3. इलायची 4. अंगूठा और अंगुलियां 5. अचार