पांच और पहुंचे अस्पताल

By: Nov 25th, 2017 12:31 am

अमलेला में 253 पहुंचा उल्टी-दस्त के मरीजों का आंकड़ा

नगरोटा सूरियां— नगरोटा सूरियां के अमलेला में सरकारी पानी से पांच और लोग अस्पताल पहुंच गए हैं। अब उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या 253 हो गई है। खंड चिकित्सा अधिकारी मोहन चौधरी ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज चल रहा है व गांववासियों को उबला हुआ पानी पीने को कहा गया है। लोगों का आरोप है कि जहां से पानी की सप्लाई की जाती है, वहां के टैंक की हालत दयनीय है। इसी टैंक का पानी पीने से लोगों की हालत खराब हुई है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने जो पानी के सैंपल लिए थे, उसकी रिपोर्ट में भी यही सामने आया है कि पानी साफ न होने से लोग बीमार हुए हैं। हालांकि शुक्रवार को आईपीएच ने टेस्ट के लिए जो सैंपल लिए हैं, उनकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अब आईपीएच की रिपोर्ट के बाद ही सच पता चल पाएगा। अब इन सबके बाद आईपीएच विभाग हरकत में आ गया है, विभाग टैंक की सफाई करवा रहा है। साथ ही उपमंडल के सभी जल स्त्रोतों की सफाई व देखरेख के लिए कड़े निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि जो भी पानी के टैंक बने हैं, वे जंगलों के बीच व ऊंचाई पर हैं तथा वहां बंदर व जानवर हर समय टैंकों पर बैठे होते हैं, जिससे पानी खराब होता है, लेकिन सरकार व विभाग का इस ओर कोई धयान नही है। अब देखना होगा कि विभाग इस घटना के बाद क्या सबक लेता है। इस घटना से लोगों में काफी डर बैठ गया है। पंचायत के लोगों में इतना डर बैठ गया है कि लोगों इस सप्लाई का पानी इस्तेमाल करना ही छोड़ दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App