पांच किलो चरस पकड़ी

By: Nov 16th, 2017 12:10 am

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने औट में नाके के दौरान धरा युवक

कुल्लू— कुल्लू और मंडी की सीमा पर औट के पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पांच किलोग्राम से ज्यादा चरस पकड़ी है। चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के अधिकारियों ने आरोपी की अदालत में पेश किया, जहां उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एनसीबी के डीएसपी ब्रह्म दास ने बताया कि उनकी टीम ने औट-लारजी सड़क पर नाका लगा रखा था।  उसी दौरान  एक युवक पैदल रहा था। नाके के दौरान डटी टीम को देख कर आरोपी घबरा गया। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पांच किलो 130 ग्राम चरस बरामद की गई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे सिर्फ  औट तक चरस की खेप पहुंचाने के लिए कहा गया था। जब टीम ओट पहुंची तो उन्हें मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। डीएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान पन्ना लाल निवासी खुन्न बंजार के रूप में हुई है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से खरीदी थी और कहां ले जा रहा था, इसकी पूछताछ हो रही है। जानकारी के अनुसार इसमें अन्य तार भी जुड़े हुए हैं, इसका भी जल्द खुलासा हो सकता है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App