पांच हैकर्स, नासा भी खाता है खौफ

कम्प्यूटर ने मनुष्य की दुनिया बदल दी। अब ये हमारी जिंदगी की आम जरूरत बन चुका है। अब उंगलियों के दम पर सारे काम किए जा सकते हैं। एक तरफ जहां कम्प्यूटर ने जिंदगी को आसान बना दिया तो वहीं किसी की जिंदगी बर्बाद कर दी। जी हां, इसकी वजह है हैकिंग। कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते वक्त हर किसी को डर लगता है कि कहीं हमारा सिस्टम भी हैकिंग का शिकार न हो जाए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे हैकर्स के बारे में जिन्होंने ऐसे काम किए जिससे सभी हैरान हो गए। जोनाथन ने ऐसा काम किया था जिससे नासा भी हैरान रह गया था। जोनाथन ने अमरीकी सरकार के डाटाबेस तक पहुंच कर नासा के नेटवर्क से अंतरिक्ष स्टेशन के आपरेशन की सारी जानकारियां निकाल ली थीं, जिसके बाद नासा को अपना नेटवर्क तीन हफ्ते के लिए बंद करना पड़ा था। जिसके बाद वो पुलिस के हाथ आ गया। जेम्स पर कई गंभीर आरोप लगाए गए, लेकिन उसने इन आरोपों से साफ इंकार कर दिया और आत्महत्या कर ली। दूसरा नाम है रियान कॉलिन्स, इसको सबसे खतरनाक हैकर माना गया है।  इस हैकर ने जेनिफर लॉरेंस से लेकर केट अपटन की न्यूड फोटो लीक की थीं, जिसके लिए सजा भी दी गई थी। मोबाइल से प्राइवेट फोटो, मैसेज और वीडियो निकालने में माहिर है। वो आईफोन और गूगल के पासवर्ड को हैक करके जरूरी जानकारियां निकालने में माहिर है। जिससे हर कोई खौफ खाता है। तीसरा नाम है,अलबर्ट गोंजालेज, ये एक ऐसा हैकर है जिसने करोड़ों लोगों को कंगाल बना दिया था।  गोंजालेज के पास 17 करोड़ लोगों के क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स थी, जिसे बेच कर उसने करोड़ों कमाए। यही नहीं वो फर्जी पासपोर्ट, हैल्थ इंश्योरेंस कार्ड और बर्थ सर्टिफिकेट जैसे चीजें भी बनाता था। जिसके लिए उसे 20-20 साल की सजा सुनाई गई है। उसकी ये सजाएं साथ चल रही हैं। चौथे नंबर पर हैं केविन मिटनिक, केविन मिटनिक को अमरीका का सबसे खतरनाक साइबर क्रिमिनल माना जाता है, वो बड़े से बड़े सीक्रेट प्रोजेक्ट को भी हैक कर लिया करता था। केविन ने  अमरीका के नेशनल सिक्योरिटी एलर्ट प्रोग्राम में सेंध लगाई साथ ही  कॉरपोरेट  की फाइल भी आसानी से खोल निकाली थी। जिसके लिए उसे 25 साल के लिए जेल भेज दिया गया, जिसके बाद वो कंसल्टेंट बन गया और अब वो साइबर सिक्यूरिटी को नई दिशा में ले जाने के लिए काम कर रहा है। बता दें, केविन पर दो हालीवुड फिल्म भी बन चुकी हैं। पांचवें नंबर पर हैं केविन पॉलसन, केविन ने एक रेडियो स्टेशन का सिस्टम हैक कर लिया था और शो जीत लिया था। शो में जीतने के बाद उसे पोर्श कार मिली थी, जिसके बाद एफबीआई की नजर उस पर पड़ गई थी। जिसके बाद उसने एफबीआई को भी नहीं छोड़ा और उनके सिस्टम को भी हैक कर लिया था।