पिछली बार 73 फीसदी वोटिंग से बदल गई थी सत्ता

सबसे अधिक सिरमौर और सबसे कम हमीरपुर जिला में हुआ था मतदान

 शिमला— हिमाचल प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में 73.51 फीसदी तक मतदान हुआ था। मतदान का यह आंकड़ा वैसे 65 फीसदी से अधिक नहीं रहता था, लेकिन पिछली दफा इसमें कुछ इजाफा दर्ज किया गया। यह प्रयास चुनाव आयोग के रहे हैं, जिसने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पिछली दफा भी प्रयास किए और इस दफा भी बड़े प्रयास उनकी तरफ से हुए हैं। प्रदेश में मतदाताओं के टर्न आउट पर चर्चा करें तो पिछली दफा 73 फीसदी पर यहां सत्ता में परिवर्तन हो गया था। इस दफ, क्योंकि मतदाता अपने मताधिकार के लिए अधिक जागरूक हुए हैं तो हो सकता है मतदान का प्रतिशत बढ़े। मौजूदा समय में वैसे भी प्रदेश के मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं, जिसके बाद कुछ भी आकलन नहीं लग रहे। फिलहाल मत प्रतिशत की बात करें तो पिछले चुनाव में सबसे अधिक मतदान प्रतिशतता सिरमौर जिला में रही, जहां पर मतदाताओं ने 79.93 फीसदी तक मतदान किया। सबसे कम मतदान हमीरपुर जिला में दर्ज किया गया जहां पर 68.04 फीसदी तक मतदान का आंकड़ा दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग ने प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। यही नहीं हर वर्ग को मतदान से जोड़ने के लिए काम किया गया है। दिव्यांगों के लिए इस दफा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं वहीं महिलाओं के लिए भी अलग से बूथ स्थापित कर उनका मतदान सुनिश्चित बनाने की कोशिशें हुई हैं। गुरुवार को प्रदेश में मतदान होगा, जिसके बाद शाम को मत प्रतिशत सामने आ जाएंगे। वोटर का ये टर्न आउट अब किसके पक्ष में रहेगा ये 18 दिसंबर का दिन बताएगा। पहाड़ की राजनीति का रूख उसी दिन तय होगा।

मतदान प्रतिशतता

जिला      मतदान

सिरमौर    79.93

सोलन     77.39

चंबा       75.84

कांगड़ा    70.59

ला.-स्पीति75.68

कुल्लू      79.47

मंडी       76.08

हमीरपुर   68.04

ऊना       73.3

बिलासपुर 72.94

शिमला    69.32

किन्नौर    74.1